त्रिपुरा। त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (TBSE) ने आज 30 अप्रैल 2025 को 10वीं (माध्यमिक) और 12वीं (हायर सेकेंडरी) का रिजल्ट जारी कर दिया है। ये रिजल्ट दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किए गए। अब सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट देखने के लिए छात्र tbresults.tripura.gov.in वेबसाइट पर जाएं। होमपेज पर कक्षा 10वीं या 12वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें। फिर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अब ‘सबमिट’ पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा। छात्र अपनी डिजिटल मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं। असली (ऑरिजिनल) मार्कशीट कुछ दिनों बाद स्कूल में मिलेगी। छात्र अपने स्कूल जाकर क्लास टीचर या प्रिंसिपल से मार्कशीट ले सकते हैं।
अगर किसी छात्र को वेबसाइट पर रिजल्ट देखने में परेशानी हो रही है, तो वह थोड़ा इंतजार करे या वेबसाइट को रीफ्रेश करें, क्योंकि रिजल्ट के समय साइट पर ज्यादा ट्रैफिक हो सकता है। TBSE ने कहा है कि इस साल परीक्षाएं सफलतापूर्वक कराई गईं और सभी छात्रों को समय पर रिजल्ट दिया गया है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी मार्कशीट ध्यान से देखें और किसी गलती की स्थिति में तुरंत स्कूल से संपर्क करें।