अमृतसर मंदिर में बम धमाका, बाइक सवार युवकों ने फेंका विस्फोटक

अमृतसर। अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर में एक धमाका हुआ। यह हमला बाइक सवार दो युवकों ने किया, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी वस्तु फेंकी। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि दोनों युवक मोटरसाइकिल पर आए और कुछ देर तक मंदिर के बाहर खड़े रहने के बाद विस्फोटक फेंक दिया।

धमाके के बाद मंदिर में सो रहे पुजारी मुरारी लाल शर्मा बाल-बाल बच गए। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस हमले के पीछे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।

मंदिर में हुआ नुकसान

हमलावरों ने बम मंदिर की पहली मंजिल पर फेंका, जिससे वहां का बाहरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस और मंदिर प्रशासन ने इसे ढक दिया है और मामले की जांच जारी है।

धमाके की स्थिति

यह हमला पंजाब में पिछले कुछ महीनों में हुए धमाकों का हिस्सा है। अब तक अमृतसर और आसपास के क्षेत्रों में कुल 12 धमाके हो चुके हैं, जिनमें से अधिकतर धमाके पुलिस थानों और चौकियों के पास हुए थे। मंदिर पर हुए इस हमले को लेकर पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं और जांच जारी रखी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *