इजराइल में 3 बसों में बम धमाके, आतंकी हमले का शक

तेल अवीव। इजराइल की राजधानी तेल अवीव में गुरुवार रात को तीन बसों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए। ये बसें बाट याम और होलोन इलाकों की पार्किंग में खाली खड़ी थीं। इस धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने इसे आतंकी हमला होने का शक जताया है। इसके अलावा, दो और बसों में बम पाए गए थे। इजराइली पुलिस के मुताबिक, कुल पांच बम टाइमर से लैस थे और सभी एक जैसे थे। बम स्क्वॉड ने इन्हें निष्क्रिय कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, बम शुक्रवार सुबह धमाका करने के लिए रखे गए थे, लेकिन टाइमर की सेटिंग गलत होने के कारण रात में ही धमाके हो गए।

नेतन्याहू ने दिया कार्रवाई का निर्देश

धमाकों के बाद, इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल डिफेंस फोर्सेस को वेस्ट बैंक में उग्रवादी ठिकानों पर बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू करने का आदेश दिया है। साथ ही सुरक्षा कारणों से पूरे देश में बस और रेल सर्विस को रोक दिया गया है।

बस कंपनी का बयान 

डैन बस कंपनी के निदेशक ओफिर करनी ने बताया कि धमाके वाली बसों में से एक में सवार यात्री ने संदिग्ध बैग देखा था और ड्राइवर को सूचना दी थी। ड्राइवर बस से उतरे और बाहर निकलते ही धमाका हो गया।

आतंकी हमला होने का शक 

तेल अवीव पुलिस के प्रमुख सरगारोफ ने बताया कि बम में कुछ लिखा हुआ था, और इसे वेस्ट बैंक से आतंकवादी हमला माना जा रहा है। हालांकि, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।

वेस्ट बैंक में इजराइल का ऑपरेशन 

इजराइली सेना ने 21 जनवरी से वेस्ट बैंक के उत्तर-पश्चिमी इलाके में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरू किया था, जिसे “आयरन वॉल” कहा जा रहा है। इस ऑपरेशन के बाद से इजराइल में फिलिस्तीनी उग्रवादियों के खिलाफ कई छापे मारे गए हैं। वेस्ट बैंक के अल-कासिम ब्रिगेड्स ने एक पोस्ट में कहा कि वे अपने शहीदों का बदला नहीं भूलेंगे, लेकिन उन्होंने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *