झांसी। दिल्ली से दुर्ग जा रही छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12824) में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद भी ट्रेन 400 किलोमीटर तक बिना जांच के दौड़ती रही। अंत में झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया और यात्रियों को उतारकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

रेलवे को बम की सूचना शाम 6:05 बजे मिली थी, जब ट्रेन दिल्ली के निजामुद्दीन स्टेशन से निकल चुकी थी। सूचना देने वाले ने कहा था कि स्लीपर कोच में बम है। इसके बावजूद ट्रेन को फरीदाबाद, मथुरा, आगरा, ग्वालियर जैसे स्टेशनों पर नहीं रोका गया। ट्रेन रात 11:31 बजे झांसी पहुंची, जहां प्लेटफॉर्म को खाली कर दिया गया था।
झांसी स्टेशन पर आरपीएफ, जीआरपी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने ट्रेन की पूरी जांच की। करीब 50 मिनट तक चले सर्च ऑपरेशन में कोई बम या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली और ट्रेन रात 12:24 बजे आगे रवाना हुई।

इस ट्रेन में करीब 1700 यात्री सवार थे। ट्रेन में 22 कोच हैं जिनमें स्लीपर, थर्ड AC, सेकंड और फर्स्ट AC, जनरल कोच और पेंट्रीकार शामिल हैं। इतने लोगों की जान एक अफवाह के कारण खतरे में पड़ गई थी। अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है जिसने बम की झूठी सूचना दी थी। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा बलों का कहना है कि इस तरह की अफवाहें न सिर्फ यात्रियों की जान जोखिम में डालती हैं, बल्कि पूरे रेल संचालन को भी प्रभावित करती हैं।