रायुपर से मैहर जा रही कावड़ियों की बस का ब्रेक फेल, बडा हादसा टला

Brakes of bus carrying pilgrims going from Raipur to Maihar failed, major accident averted

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में एक बड़ा हादसा टल गया, जब रायपुर से मैहर जा रही कांवड़ यात्रियों से भरी बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। बस में 50 से अधिक महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे। बस अनियंत्रित होकर पतखई घाट पर तेजी से घाटी की ओर बढ़ रही थी। तभी सामने से आ रहे एक ट्रक चालक ने अपनी जान की परवाह किए बिना बस के सामने ट्रक खड़ा कर दिया, जिससे बस उससे टकरा गई और खाई में गिरने से बच गई।

घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र की है। बस क्रमांक CG-07-BW-2738 में सवार सभी यात्री छत्तीसगढ़ के रायपुर से मैहर देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। पतखई घाट पर बस का ब्रेक फेल हो गया, जिससे वह रफ्तार से नीचे की ओर लुढ़कने लगी। इसी दौरान रीवा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे ट्रक के चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को सामने खड़ा कर दिया। बस ट्रक से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुन्ना लाल राहंगडाले मौके पर पहुंचे और यात्रियों को सुरक्षित थाने ले जाकर भोजन-पानी की व्यवस्था कराई। समाजसेवी शिव नारायण द्विवेदी ने भी मदद की। ट्रक चालक की बहादुरी की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *