रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने अदम्य साहस, शौर्य और सूझबूझ का परिचय देने वाले बच्चों को सम्मानित करने के लिए राज्य स्तरीय वीरता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए आवेदन करने की आज अंतिम तिथि है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित यह योजना उन बालक-बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में निस्वार्थ भाव से किसी की जान बचाई हो या किसी बड़ी अनहोनी को टालने में अहम भूमिका निभाई हो।
राज्य सरकार के अनुसार, यह पुरस्कार ऐसे बच्चों के साहसिक कार्यों को सार्वजनिक मंच पर पहचान दिलाने का माध्यम है, ताकि अन्य बच्चे भी उनसे प्रेरणा ले सकें। पुरस्कार के लिए पात्र वही बच्चे होंगे जिनकी आयु घटना के समय 18 वर्ष से कम हो। साथ ही, साहसिक घटना की अवधि 1 जनवरी 2025 से 15 दिसंबर 2025 के बीच की होनी चाहिए। इसमें आग, पानी, सड़क दुर्घटना, प्राकृतिक आपदा, अपराध या किसी अन्य आपात स्थिति में दिखाए गए साहस को शामिल किया गया है।
चयनित बच्चों को राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा। पुरस्कार के अंतर्गत 25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि, एक स्मृति मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। शासन का मानना है कि इस तरह के सम्मान से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी या उनके अभिभावक आज, 20 दिसंबर 2025 तक संबंधित जिले के महिला एवं बाल विकास कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन के साथ घटना से जुड़े प्रमाण, जैसे पुलिस रिपोर्ट, समाचार कटिंग, प्रत्यक्षदर्शियों का प्रमाण पत्र या अन्य वैध दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य है।
पुरस्कार से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, आवेदन प्रारूप और अन्य जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.cgwcd.gov.in पर उपलब्ध है। विभाग ने सभी पात्र बच्चों से समय पर आवेदन करने की अपील की है।

