BREAKING: ED ने चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया, अफसरों से भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

BREAKING: ED detains Chaitanya Baghel

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार सुबह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग, शराब घोटाला और महादेव सट्टा ऐप से जुड़े मामले में की गई है।

ईडी की टीम सुबह करीब 6 बजे भिलाई तीन स्थित भूपेश बघेल के आवास पर पहुंची। टीम ने घर की तलाशी ली और कुछ दस्तावेजों की जांच के बाद चैतन्य बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए साथ ले गई।

शराब घोटाले और सट्टा कनेक्शन

सूत्रों का दावा है कि ईडी को चैतन्य बघेल की भूमिका से जुड़े कुछ तकनीकी और वित्तीय साक्ष्य मिले हैं। उनके खिलाफ महादेव ऑनलाइन सट्टा एप और शराब घोटाले में कथित लेन-देन की जांच जारी थी।

राजनीतिक हलचल तेज

इस कार्रवाई से प्रदेश की राजनीति में खलबली मच गई है। कांग्रेस ने इसे केंद्र की राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया, जबकि ईडी का कहना है कि उन्होंने तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की है। अभी तक ईडी या सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *