रायपुर। रायपुर लोकसभा से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दिल्ली स्थित अपने सरकारी आवास में गृह प्रवेश किया। इस खुशी के मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर सभी को स्नेह और शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त किया।
उन्होंने लिखा, “मां भगवती हम सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और सेवा व समर्पण की शक्ति प्रदान करें। जय माता दी!” इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद संतोष पांडे, विजय बघेल, चिंतामणि महाराज, राधेश्याम राठिया, कमलेश जांगड़े, रूप कुमारी, महेश और भोजराज नाग सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।