BSP अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से की लव मैरिज, थाने के अंदर लड़की-लड़का पक्ष में मारपीट

छत्तीसगढ़ के  दुर्ग के भिलाई भिलाई सेक्टर 6 स्थित महिला थाने के अंदर सोमवार रात लव मैरिज को लेकर लड़का और लड़की पक्ष में मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि BSP के अधिकारी की बेटी ने ड्राइवर से लव मैरिज कर ली, जिससे BSP कर्मी का परिवार नाराज है। इसी को लेकर विवाद हुआ है।

दरअसल, बीएसपी के अधिकारी स्वतंत्र ताम्रकार की बेटी शैवी ताम्रकार ने 6 नवंबर को रायपुर निवासी आशुतोष देशपाण्डेय से लव मैरिज की है। जिस स्कूल में शैवी पढ़ाती थी, उसी स्कूल में आशुतोष ड्राइवर है, लेकिन शैवी के परिवार को रिश्ता मंजूर नहीं था। इससे शैवी ताम्रकार और आशुतोष ने भागकर शादी कर ली। जब शैवी स्कूल से आशुतोष के साथ भागी तो उसके माता पिता ने नेवई थाने में बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लड़की की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान लड़की और लड़का नेवई थाने पहुंचे।

मारपीट की शिकायत करने थाने पहुंचे लड़की और उसके ससुराल वाले - Dainik Bhaskar

आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया

उन्होंने थाना प्रभारी आनंद शुक्ला को बताया कि वो भागे नहीं बल्कि उन्होंने रायपुर में आर्य समाज मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया है। लड़की और लड़का बालिग होने से थाना प्रभारी ने उनका बयान लिया और छोड़ दिया।

लड़की के पिता ने मामले की शिकायत थाने में की थी, इसलिए दोनों लड़का लड़की को महिला थाने बयान के लिए बुलाया गया था। लड़की अपने पति और ससुर के साथ रायपुर की दो महिला अधिवक्ता के साथ बयान दर्ज कराने सोमवार शाम पहुंची थी। इसी दौरान वहां लड़की के माता पिता, मामा और अन्य लोग आ गए। महिला थाने में ही दोनों पक्षों के बीच बहस होने लगी।

लड़की के ससुर को आई चोट, बहा खून

बहू और ससुर को भी पीटा

लड़की शैवी का आरोप है कि वह अपने ससुर और पति के साथ बयान दर्ज करा ही रही थी। इसी दौरान उसके मामा पापा और मां आए। गला पकड़कर उसे मारने लगे। उन लोगों ने उसके ससुर को भी पीटा, जिससे उनका सिर फट गया और खून बहने लगा।

महिला अधिवक्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की शह पर लड़की के परिजनों ने उनके साथ बहस की। उनका कॉलर पकड़ लिया। इसके बाद देर रात भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दी। टीआई प्रशांत मिश्रा का कहना है कि शिकायत लेकर मामले की जांच की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *