बजट सत्र 2026: कांग्रेस ने तैयार की सरकार को घेरने की रणनीति, सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक

Budget Session 2026: Congress prepares strategy to corner the government; meeting held under the chairmanship of Sonia Gandhi.

दिल्ली। बजट सत्र 2026 से पहले कांग्रेस ने संसद में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस की पार्लियामेंट्री स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक आज हुई, जिसकी अध्यक्षता संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने की।

बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पी. चिदंबरम, जयराम रमेश, नासिर हुसैन, मानिक टैगोर, मनीष तिवारी सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

बैठक में दोनों सदनों में फ्लोर मैनेजमेंट और विपक्षी समन्वय पर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में सचेतक नासिर हुसैन ने बताया कि पार्टी बजट सत्र में मनरेगा, एसआईआर, अरावली क्षेत्र के पर्यावरणीय मुद्दे, विदेश नीति, बेरोज़गारी, पीने के साफ पानी, महंगाई और देश की अर्थव्यवस्था जैसे विषयों को प्रमुखता से उठाएगी।

हालांकि, यूजीसी एक्ट पर बैठक में चर्चा हुई या नहीं, इस सवाल पर नेताओं ने कोई जवाब नहीं दिया।

सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी ने बैठक में कहा कि मनरेगा, SIR, महंगाई, बेरोजगारी और प्रदूषण जैसे मुद्दों को आक्रामक ढंग से उठाया जाना चाहिए, ताकि आम जनता की चिंताओं को संसद में मजबूती से प्रस्तुत किया जा सके।

संसद के भीतर साझा रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए इंडिया गठबंधन के फ्लोर लीडर्स की बैठक कल राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में होगी।

बजट सत्र का पहला चरण बुधवार से शुरू होगा। इसकी शुरुआत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी, जिसमें वे लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी।

केंद्रीय बजट एक फरवरी को पेश किया जाएगा। सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा, जिसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव और बजट पर चर्चा शामिल होगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *