ओंकारेश्वर से उज्जैन जा रही बस खाई में गिरी, 2 बहनों समेत तीन की मौत

Ujjain Bus Accident, Omkareshwar, Bhairughat, Madhya Pradesh, Two Sisters Death, Chief Minister Mohan Yadav, Road Accident, Injured Passengers, MY Hospital,

इंदौर। मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हुआ। ओंकारेश्वर से महाकालेश्वर जा रही यात्रियों से भरी एक बस भेरुघाट के पास 20 फुट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में दो बहनों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 यात्री गंभीर रूप से घायल हैं।

जानकारी के अनुसार, यह हादसा चोरल से भेरुघाट की चढ़ाई पर रात करीब 9:45 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि डायवर्जन पर मुड़ते वक्त बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस खाई में जा गिरी। पहाड़ी पर पेड़ों की वजह से बस और नीचे नहीं लुढ़की, जिससे कई यात्रियों की जान बच गई।

स्थानीय लोगों ने चीख-पुकार सुनते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को रस्सियों की मदद से ऊपर खींचकर सुरक्षित निकाला गया और पास के अस्पताल भेजा गया। बाद में सभी घायलों को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया।

मृतकों की पहचान 45 वर्षीय पद्मा बाई, उनकी बहन अनीता और 25 वर्षीय राहुल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर ने पास के ढाबे पर खाना खाने के बाद बस चलाई थी, संभव है उसने शराब पी रखी हो, जिससे यह हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की सहायता राशि और घायलों के निशुल्क इलाज की घोषणा की है। प्रशासन ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *