दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) बनने का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए आज का दिन बेहद खास है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने घोषणा की है कि मई 2025 में आयोजित CA फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं के परिणाम आज, 6 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।
कैसे देखें रिजल्ट
छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
- 
वेबसाइट पर जाएं
 - 
“CA Final/Intermediate/Foundation May 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें
 - 
अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें
 - 
कैप्चा कोड भरकर सबमिट करें
 - 
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा
 
कब आएगा कौन-सा रिजल्ट
- 
CA फाइनल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट दोपहर 2 बजे
 - 
CA फाउंडेशन का रिजल्ट शाम 5 बजे जारी होने की संभावना है
इसके साथ टॉपर्स की लिस्ट, पासिंग प्रतिशत और अन्य जानकारियां भी वेबसाइट पर मिलेंगी। 
पास होने के लिए जरूरी अंक
ICAI के अनुसार, हर पेपर में कम से कम 40% अंक जरूरी हैं। साथ ही फाउंडेशन में कुल 55 प्रतिशत, इंटरमीडिएट में कुल 50 प्रतिशत स्कोर जरूरी है। किसी भी पेपर में 40 प्रतिशत से कम स्कोर होने पर छात्र उस ग्रुप में फेल माना जाएगा।
कब हुई थी परीक्षा
- 
CA फाइनल ग्रुप-1: 2, 4, 6 मई
 - 
ग्रुप-2: 8, 10, 13 मई
 - 
CA इंटरमीडिएट ग्रुप-1: 3, 5, 7 मई, ग्रुप-2: 9, 11, 14 मई
 

