मुंबई। मुंबई में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान नकल करने की कोशिश के आरोप में एक छात्रा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा ने माइक्रोफोन डिवाइस का इस्तेमाल कर ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ फिल्म की शैली में नकल करने की कोशिश की थी।
ओशिवारा योगेश्वरी वेस्ट परीक्षा केंद्र में परीक्षा के दौरान 22 वर्षीय छात्रा कुशना दलवी अपने कान में लगे माइक्रोफोन के जरिए अपने साथियों से उत्तर प्राप्त कर रही थी। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि पर संज्ञान लिया और कुशना की तलाशी ली, जिसके बाद नकल करने का मामला उजागर हुआ।
साथी भी गिरफ्तार
पुलिस की जांच में यह सामने आया कि कुशना के दो साथी, साइन बावस्कर और प्रदीप राजपूत, इस नकल में उसका साथ दे रहे थे। पुलिस ने आरोपियों से एक मोबाइल फोन, सिम कार्ड और नकल में उपयोग किया जाने वाला माइक्रोफोन उपकरण बरामद किया है। ओशिवारा पुलिस ने इस मामले में कुशना दलवी और उसके दो साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा है कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।