ब्राजील। ‘हर कुत्ते का दिन आता है’ ये मुहावरा ब्राजील में चरितार्थ होते नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए क्यों कि इस देश में स्ट्रीट डॉग्स के बारे में लोगों की धारणा में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है। 89दरअसल, ‘वीरा-लता कारमेलो’ को कई मीम्स, वीडियो, याचिकाओं सम्मान दिया जा रहा है।
इससे भी खास है आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म, एक कार्निवल परेड और ब्राजील की संस्कृति के हिस्से के रूप में इसे सम्मानित करने के लिए मसौदा कानून में महिमामंडित किया जा रहा है। एसोसिएटेड प्रेस से बात करते हुए ‘कारमेलो’ नामक आगामी नेटफ्लिक्स फिल्म के निर्देशक डिएगो फ़्रीटास ने बताया, ‘कैरेमलो हमारे समय की आत्मा है।’ उन्होंने बताया कि अपकमिंग फिल्म में कहानी है कि कैसे एक आम स्ट्रीट मोंगरेल ब्राजील का राष्ट्रीय प्रतीक बन गया।
सोशल मीडिया से शुरू हुई कहानी
जानकारी दें कि कैरेमलो कुत्ता 2019 में इंटरनेट पर अचानक छा गया। इसके तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर उस वक्त अचानक से शेयर किए जाने लगे। कैरेमलो की कुछ एक्टिविटी लोगों के दिलों को जीतने लगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन हरकतों ने ब्राजील के लोगों को आकर्षित किया। इस वजह से देश के 10-रीस ($1.65) के नोट पर मैकॉ को बदलने के लिए एक याचिका पर लगभग 50,000 हस्ताक्षर हुए। इस यचिका में कहा गया था कि कारमेलो ब्राजील के लोगों का प्रतीक बन गया है, सभी राज्यों में प्रिय है और हमारी संस्कृति का एक उत्कृष्ट प्रतिनिधि है।