मां का स्टेटमेंट न देने पर कैशियर से मारपीट: दबाव के बाद दर्ज हुई FIR, बैंक कर्मचारियों में आक्रोश

Canara Bank assault, cashier attacked, bank statement dispute, Bilaspur incident, CCTV evidence, FIR filed, employee protest, SP office complaint, brothers assault case, bank rules violation,

बिलासपुर। बिलासपुर के केनरा बैंक सदर बाजार शाखा में कैशियर के साथ मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि मां का बैंक स्टेटमेंट न मिलने से नाराज दो भाइयों ने कैशियर को बैंक के बाहर रास्ते में रोककर पीट दिया। पूरा घटनाक्रम बैंक के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। कैशियर की शिकायत के बाद भी पुलिस द्वारा शुरुआती आनाकानी किए जाने से बैंक कर्मियों में नाराजगी बढ़ गई। कर्मचारियों के दबाव और विरोध की चेतावनी के बाद देर शाम थाना सरकंडा पुलिस ने FIR दर्ज की।

पीड़ित कैशियर अभिनव सेनगुप्ता ने बताया कि वह केनरा बैंक गोंडपारा शाखा में पदस्थ है। 3 नवंबर को ग्राहक विमंत सराफ बैंक आया और अपनी मां का खाता विवरण (स्टेटमेंट) मांगने लगा। अधिकारियों ने नियमानुसार उसे बताया कि स्टेटमेंट केवल खाताधारक को ही दिया जा सकता है। इस पर कथित रूप से विमंत नाराज होकर बैंक से चले गया।

पीड़ित के अनुसार, 13 नवंबर की शाम वह बैंक बंद कर घर लौट रहा था, तभी बैंक के बाहर राहुल सराफ ने आकर उसका कॉलर पकड़ लिया और गाली-गलौज शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसका भाई विमंत भी हाथ में बेल्ट लेकर पहुंचा और दोनों ने मिलकर कैशियर से मारपीट की। आरोपियों ने धमकी देते हुए कहा कि “यहां काम करना है तो हमारे मुताबिक काम करना होगा।”

घटना से आक्रोशित बैंक कर्मचारियों ने शुक्रवार को SP कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन की तैयारी की और कड़ी कार्रवाई की मांग की। मामले में पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ मारपीट, धमकी और अभद्रता की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया है। बैंक स्टाफ ने कहा है कि ग्राहकों की दबंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सुरक्षा का मुद्दा अब शीर्ष अधिकारियों तक उठाया जाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *