भिलाई में गोवंश पर हमला, हिंदूवादी संगठनों का थाने का घेराव

Bhilai, cow attack, animal cruelty, Hindu organizations protest, Bajrang Dal, BJP workers, Santoshi Para, Chhawni police, CCTV investigation,

भिलाई। शहर के कैप-2 संतोषी पारा इलाके में गोवंश पर निर्ममता से हमला करने का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाश ने एक गाय को चाकू से 50 से ज्यादा बार गोद दिया। गुरुवार सुबह हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। छावनी पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और घायल गाय को इलाज के लिए पशु चिकित्सालय भेजा।

गंभीर रूप से घायल गाय के शरीर पर कई गहरे घाव पाए गए। स्थानीय लोगों ने प्राथमिक उपचार के लिए उसके जख्मों पर हल्दी लगाई। घटना की जानकारी फैलते ही बड़ी संख्या में लोग छावनी थाने पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि इलाके में नशे में धुत बदमाश देर रात तक उत्पात मचाते हैं और पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। प्रदर्शन के दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की और आश्वासन दिया कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

छावनी सीएसपी हेमप्रकाश नायक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *