सावधान! ई-पैन कार्ड डाउनलोड के नाम पर फर्जी मेल, आयकर विभाग ने जारी की चेतावनी

fake email, e-PAN card, income tax alert, phishing scam, cyber fraud, personal data safety, PIB fact check, antivirus, online security, financial fraud prevention

दिल्ली। ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के नाम पर बढ़ते साइबर फ्रॉड को देखते हुए आयकर विभाग ने लोगों को सतर्क किया है।

विभाग ने PIB की मदद से एक फैक्ट-चेक जारी करते हुए स्पष्ट किया कि हाल ही में घूम रहा ई-पैन डाउनलोड वाला ई-मेल पूरी तरह फर्जी है। फैक्ट-चेक में एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया गया है, जिसमें दिखाए गए फिशिंग ई-मेल में ‘स्टेप-बाय-स्टेप गाइड’ के जरिए लोगों को लिंक पर क्लिक कर ई-पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा था।

फर्जी ई-मेल से रहें सावधान

विभाग ने साफ किया है कि वह ई-मेल के माध्यम से किसी भी प्रकार की विस्तृत व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी नहीं मांगता। ऐसे ई-मेल, लिंक, कॉल या एसएमएस का बिल्कुल भी जवाब न दें, जिनमें बैंक डिटेल, पिन, पासवर्ड या संवेदनशील जानकारी साझा करने की बात कही जाए। ये ई-मेल देखने में आधिकारिक लग सकते हैं, लेकिन इनका उद्देश्य आपकी निजी जानकारी चुराना होता है।

निजी जानकारी साझा न करें

आयकर विभाग ने कहा है कि वह कभी भी पिन नंबर, पासवर्ड या बैंक, क्रेडिट कार्ड अथवा अन्य वित्तीय खाते की जानकारी मांगने वाला ई-मेल नहीं भेजता। अगर आपको किसी ऐसे व्यक्ति से मेल आता है जो खुद को विभाग का अधिकारी बताता है या किसी ऐसे लिंक पर ले जाता है जो आयकर विभाग की वेबसाइट जैसा दिखता है, तो तुरंत सतर्क हो जाएं। ऐसे मेल का जवाब न दें और किसी भी तरह की अटैचमेंट को न खोलें।

एंटी-वायरस और सुरक्षा उपाय अपनाएं

फर्जी मेल में छिपा मालिशियस कोड आपके कंप्यूटर, फोन या सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे हमेशा अपडेटेड एंटी-वायरस, एंटी-स्पाइवेयर और फायरवॉल का उपयोग करें। इससे संभावित साइबर हमलों और डेटा चोरी की आशंका काफी कम हो जाती है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *