एएसपी माहेश्वरी के घर पहुंची CBI, छानबीन कर रहे अफसर

CBI's action continues in Chhattisgarh, officers reached ASP Maheshwari's house

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा मामले में सीबीआई की कार्रवाई लगातार जारी है। बुधवार को सीबीआई की टीम राजनांदगांव के सन सिटी स्थित एएसपी अभिषेक माहेश्वरी के घर पहुंची, लेकिन वे घर पर नहीं थे। इसके बाद सीबीआई ने उनके मकान को सील कर दिया। आज सीबीआई ने फिर से उनके घर पर दबिश दी।

गौरतलब है कि कल सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर भी रेड मारी थी। लगभग साढ़े 11 घंटे की जांच के बाद सीबीआई की टीम दस्तावेज लेकर घर से बाहर आई। तीन गाड़ियों में सीबीआई की टीम दस्तावेजों को जब्त कर कड़ी सुरक्षा के बीच निकल गई। इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एजेंसियां डराने के लिए ये कदम उठा रही हैं।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के घर पर जमकर हंगामा किया। उनका आरोप था कि सीबीआई के अधिकारी कूटरचित दस्तावेज लेकर आए थे और उन्होंने इन दस्तावेजों को दिखाने की मांग की। कांग्रेसियों ने यह भी कहा कि यह साजिश भूपेश बघेल के खिलाफ की जा रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *