सीजी बोर्ड: फाइनल परीक्षा से पहले 10वीं-12वीं के छात्रों को देना होगा मॉक टेस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के परीक्षार्थियों को बोर्ड परीक्षा देने से पहले मॉक टेस्ट देना होगा। माशिमं के अधिकारियों ने 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए मॉक टेस्ट की तिथि निर्धारित कर दी है। माशिमं के अधिकारियों ने बताया, कि मॉक टेस्ट 6 जनवरी से 14 जनवरी के बीच आयोजित होंगे। जिससे छात्र अपनी तैयारी को परख सकेंगे।

1 मार्च से शुरू होनी है बोर्ड परीक्षा

माशिमं द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी, जिसके लिए अब तक 5 लाख 71 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए 58 नए केंद्र बनाए जाने की योजना है। पिछली बार 2,477 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसके अलावा प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी। इस संबंध में समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ ने आदेश जारी कर दिया है। 

मॉक टेस्ट का शेड्यूल
6 जनवरी 2025 (सोमवार) हिंदी (070) हिंदी (020)
7 जनवरी 2025 (मंगलवार) गणित (100) गणित (202) एवं व्यवसाय अध्ययन (302)
8 जनवरी 2025 (बुधवार) विज्ञान (200) भौतिकी (201)
9 जनवरी 2025 (गुरुवार) सामाजिक विज्ञान (300) रसायन विज्ञान (202)
10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) अंग्रेजी (090) अंग्रेजी (103) एवं इतिहास (301)
13 जनवरी 2025 (सोमवार) संस्कृत (204) ____________
14 जनवरी 2025 (मंगलवार) ____________ जीवविज्ञान (203) एवं अर्थशास्त्र (303)

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *