CG Government Job 2026: छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 12 हजार पदों पर होगी भर्ती

CG Government Job 2026, Chhattisgarh Government Jobs, CG Vyapam Recruitment 2026, CG Job Vacancy, CG TET 2026, Teacher Recruitment Chhattisgarh, CG Police Recruitment, CG Health Department Jobs, CG Vyapam Exam Calendar, Government Jobs in Chhattisgarh,

रायपुर। वर्ष 2026 छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी के लिहाज से बेहद खास रहने वाला है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आगामी वर्ष के लिए भर्ती परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके तहत शिक्षा, पुलिस, स्वास्थ्य, तकनीकी और प्रशासनिक विभागों में करीब 12 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

व्यापमं द्वारा जारी कैलेंडर से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ी भर्ती शिक्षा विभाग में होने जा रही है। सरकार पहले ही 5000 शिक्षकों की भर्ती को मंजूरी दे चुकी है। इसके लिए 1 फरवरी 2026 को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (CG TET) आयोजित की जाएगी। टीईटी पास करने वाले अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती में मौका मिलेगा। जनवरी से मार्च तक तकनीकी और स्वास्थ्य विभागों में कई परीक्षाएं होंगी।

  • 11 जनवरी को पर्यावरण संरक्षण मंडल में रसायनज्ञ,
  • 8 फरवरी को एनआरडीए में उप अभियंता,
  • 1 और 8 मार्च को मुद्रण विभाग में डीटीपी ऑपरेटर और तकनीकी पदों की परीक्षा होगी।
  • 15 मार्च को जल संसाधन विभाग में सहायक मानचित्रकार और 22 मार्च को प्रयोगशाला सहायक की परीक्षा प्रस्तावित है।

अप्रैल से जून के बीच स्वास्थ्य और पुलिस विभाग में भर्तियां होंगी।

  • 12 अप्रैल को फार्मासिस्ट ग्रेड-2,
  • 19 अप्रैल को परिवहन आरक्षक,
  • 26 अप्रैल को मंडी बोर्ड उप निरीक्षक की परीक्षा होगी।
  • 28 जून को हाईकोर्ट में डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती होगी।

जुलाई से दिसंबर तक पुलिस और मंत्रालय स्तर की भर्तियां होंगी।

  • 2 जुलाई को सहायक उप निरीक्षक,
  • 19 जुलाई को नगर सेना फायरमैन,
  • 4 अक्टूबर को राज्य पात्रता परीक्षा (SET) और
  • दिसंबर में स्टेनोग्राफर व सहायक ग्रेड-3 की परीक्षाएं आयोजित होंगी।
Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *