छत्तीसगढ़ में दिवाली के दिन गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा। इस वजह से दिन और रात का तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक बढ़ा रहेगा। इससे दिन और रात को गर्मी व उमस हल्की उमस रहेगी। अलबत्ता एक-दो जगहों पर हल्की बौछारें पड़ सकती हैं हालांकि कई स्थानों पर बादल रहेंगे।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बादल छाए रहने की वजह से ही ठंड का असर कम रहेगा। राज्य में दाना तूफान का असर कम रहा और कहीं भी बारिश या तेज हवाएं नहीं चलीं। लेकिन पिछले चार दिनों से आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। बुधवार को भी इसका असर दिखाई दिया। दिन में कई बार हल्के बादल छा गए थे। हालांकि शाम होते होते उमस अच्छी बढ़ गई और हल्की गर्मी महसूस होने लगी थी। 1 नवंबर के बाद तूफान का असर पूरी तरह से खत्म होगा।