रायपुर। छत्तीसगढ़ में फिलहाल मौसम का मिजाज स्थिर बना हुआ है। राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में अगले चार दिनों तक किसी बड़े बदलाव के आसार नहीं हैं। मौसम शुष्क रहेगा, दिन में तेज धूप खिलेगी, जबकि रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड लोगों को ठिठुरने पर मजबूर करेगी। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को रायपुर में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस समय कोई बड़ा पश्चिमी विक्षोभ या सक्रिय मौसम प्रणाली क्षेत्र में प्रभावी नहीं है, इसलिए तापमान में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलेगा। शनिवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा, वहीं न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से थोड़ा कम है। सुबह और देर रात ठंडक का असर बना रहता है, जबकि दोपहर में धूप की वजह से हल्की गर्माहट महसूस की जा रही है।
प्रदेश के अन्य इलाकों की बात करें तो दुर्ग में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री तक लुढ़क गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा। पेंड्रारोड में 9.6, बिलासपुर में 11.8, माना एयरपोर्ट पर 11.9 और राजनांदगांव में 10.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जगदलपुर में रात का तापमान अपेक्षाकृत अधिक 15.6 डिग्री रहा।
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में कहीं भी बारिश दर्ज नहीं की गई है और आसमान साफ रहने से नमी का स्तर भी सामान्य बना हुआ है। रायपुर में सुबह आर्द्रता 52 प्रतिशत और शाम को 42 प्रतिशत रही। हवा की गति कम होने के कारण ठंड का असर ज्यादा चुभता नहीं, लेकिन सुबह-शाम लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है। विभाग ने साफ किया है कि अगले चार दिनों तक ठंड और धूप का यही मिला-जुला दौर जारी रहेगा।

