CGST के सुपरिटेंडेंट 20 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार, CBI ने कुल तीन लोगों को पकड़ा

Farmers loans usurped through fake accounts: Bank scam of Rs 23.74 crore, 11 arrested including branch manager

राजधानी दिल्ली में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) CBI ने गुरुवार को में 20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ED के एक सहायक निदेशक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ईडी अधिकारी की पहचान संदीप सिंह यादव के रूप में हुई है। वह ईडी में दर्ज मामले में जौहरी के बेटे को राहत देने के एवज में एक जौहरी से रिश्वत ले रहा था। सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि ईडी अधिकारी को दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया है।

Hero Image

सीबीआई ने पकड़ने के लिए बिछाया था जाल

सीबीआई को एक शिकायत मिली और उसी पर कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया गया और ईडी अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया कर रही है। एफआईआर दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *