छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मां चंडी मंदिर में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है। यह पूरी वारदात मन्दिर में लगे सीसीटीव कैमरे में कैद हो गई। जिसमें देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग महिला के गले से बड़ी सफाई के साथ शातिर महिला चोर सोने की चैन ले उड़ी। घटना की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली पुलिस को मामले की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि मंदिर में दर्शन करने के लिए गई हुई थी। भीड में धक्का-मुक्की के दौरान किसी ने उसकी चेन तोड़ ली। घटना की जानकारी होने पर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग जांच की, तो एक महिला वारदात को अंजाम देते हुए दिखी है। फुटेज के आधार पर आरोपी महिला की तलाश पुलिस कर रही है।