जयपुर। राजस्थान में भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी ना हो, इसलिए कर्मचारी चयन बोर्ड नियमों में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है। नए नियम के अनुसार अब परीक्षा केंद्रों में अभ्यार्थियों का फेस और आई-राइज स्कैनिंग और मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही एंट्री मिलेगी।
इससे डमी अभ्यर्थियों की शिनाख्त करने में आसानी होगी और तत्काल कार्रवाई हो सकेगी। परीक्षा के दौरान विवाद से निपटने के लिए स्पेशल फोर्स की नियुक्ति की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फरवरी में आयोजित होने वाली जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा से यह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
हर परीक्षा की होगी वीडियो रिकॉर्डिंग
कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भविष्य में आयोजित होने वाली हर भर्ती परीक्षा की पूरी प्रक्रिया की वीडियो ग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके साथ ही जहां अभ्यर्थी बैठकर परीक्षा देंगे उन सभी कमरों में भी सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। ताकि परीक्षा के पल – पल का ऑनलाइन रिकॉर्ड मौजूद रहे। इसके बाद भविष्य में होने वाली सभी भर्ती परीक्षाओं में यह प्रक्रिया लागू रहेगी।