कोलकाता। कोलकाता के हयात रिजेंसी होटल में रविवार तड़के एक बड़ी घटना सामने आई, जहां नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ और उसके परिवार पर बीयर की बोतलों से हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति, भाई और दोस्तों के साथ क्लब में मौजूद थीं, तभी कुछ लोगों से विवाद हो गया। विवाद के बाद आरोपितों ने महिला को गलत तरीके से छूने की कोशिश की और उन पर व उनके परिवार पर शराब की बोतलें फेंकीं। हमले के डर से पूरा परिवार करीब आधे घंटे तक क्लब के बार एरिया में छिपा रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
इस मामले में कई लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिनमें व्यवसायी नासिर खान और उसका भतीजा जुनैद खान भी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। खास बात यह है कि नासिर खान वही व्यक्ति है, जो 2012 में कोलकाता के पार्क स्ट्रीट गैंगरेप केस में सजा काट चुका है और 2020 में जेल से बाहर आया था।
नासिर का कहना है कि घटना के समय वह घर पर था, जबकि उसके भतीजे जुनैद ने इसे गलत बताया। जुनैद के अनुसार, नासिर उस समय होटल में ही मौजूद था और उसके अंगरक्षकों ने शिकायत दर्ज कराने वाली महिला और उनके परिवार को धक्का दिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि घटना के बाद होटल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं।

