गरबा के दौरान बवाल: दो गुटों की झड़प, दुकानों में आगजनी, पुलिस पर भी हमला

Chaos during Garba: Two groups clash, shops set on fire, police attacked

दिल्ली। गुजरात के गांधीनगर जिले के बहियाल गांव में नवरात्रि के दौरान आयोजित गरबा कार्यक्रम में देर रात बड़ा बवाल हो गया। सोशल मीडिया पर स्टेटस डालने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में बदल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद बढ़ने पर दोनों गुटों के समर्थक बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए और पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद भीड़ ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की और आगजनी की घटनाएं भी हुईं। अचानक भड़की इस हिंसा से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया। पथराव में दो पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस को हालात नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल से कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी गई है। अधिकारियों ने साफ किया कि उपद्रव फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा है। नवरात्र जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व में हुई इस हिंसा ने क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *