बिलासपुर में युवती के भागने से बवाल, परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप

Chaos in Bilaspur after a girl ran away, family members accused her of love jihad

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवती के कथित तौर पर अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। युवती के परिजनों ने इसे लव जिहाद करार देते हुए जमकर हंगामा किया।

मामला सिविल लाइन थाना और देर रात एसएसपी बंगले तक जा पहुंचा। भीड़ ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध जताया। घटना रविवार की है जब समुदाय विशेष की 26 वर्षीय युवती घर से गायब हो गई। युवती ने जाते वक्त एक पत्र छोड़ा, जिसमें उसने अपनी मर्जी से घर छोड़ने की बात लिखी थी। परिजनों ने चुचुहियापारा निवासी युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करवाई। जांच में पता चला कि युवती बालिग है, जिसके बाद गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया।

थाने और एसएसपी बंगले में हंगामा

मंगलवार की रात अफवाह फैली कि युवती को बरामद कर लिया गया है और वह थाने में है। खबर सुनते ही परिजन और समाज के लोग थाने पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। जब वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो भीड़ एसएसपी रजनेश सिंह के बंगले पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन नाराज भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी।

एसएसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रतिनिधियों और परिजनों से देर रात मुलाकात की और आश्वासन दिया कि पुलिस युवक और युवती की तलाश कर रही है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी निमितेश सिंह और सिविल लाइन टीआई एसआर साहू ने भी लोगों को समझाइश देकर शांत कराया।

विधायक के घर भी पहुंचे समाज के लोग

आक्रोशित समाज के लोग रात में विधायक अमर अग्रवाल के निवास पर भी पहुंचे। विधायक शहर से बाहर थे, लेकिन लोगों ने फोन पर उनसे बात कर अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद भीड़ SSP बंगले की ओर बढ़ गई।

लव जिहाद का आरोप, ब्रेनवॉश की बात

युवती के परिजनों और समाज के लोगों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए कहा कि मुस्लिम युवक ने युवती का ब्रेनवॉश कर उसे भगाया है। युवती की वर्तमान लोकेशन को लेकर पुलिस अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाई है। फिलहाल पुलिस की टीम युवक-युवती की तलाश में जुटी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *