त्योहारी सीजन में सस्ती उड़ानों का तोहफा: DGCA का बड़ा निर्देश, अब नहीं बढ़ेंगे टिकट दाम

DGCA, airline fare control, festive season flights, Diwali travel, Chhath Puja, cheap air tickets, IndiGo, Air India, SpiceJet, aviation ministry, additional flights, airfare monitoring, Cirium report, Indian domestic flights,

दिल्ली। त्योहारी मौसम में लोगों को हवाई टिकट के बढ़ते दामों की चिंता से राहत मिलने वाली है। दीपावली और छठ पर्व जैसे व्यस्त सीजन में यात्रियों को सस्ती उड़ानों की सुविधा देने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस को बड़ा निर्देश जारी किया है। DGCA ने कहा है कि एयरलाइंस प्रमुख मार्गों पर अतिरिक्त उड़ानों की व्यवस्था करें ताकि हवाई किराए में अनावश्यक बढ़ोतरी रोकी जा सके। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी स्पष्ट किया है कि त्योहारी सीजन में किराए पर निगरानी रखना DGCA की जिम्मेदारी होगी।

DGCA ने एयरलाइन कंपनियों के साथ हुई बैठक को सकारात्मक बताया है। निर्देश के बाद IndiGo ने 42 सेक्टरों में 730 अतिरिक्त उड़ानें, Air India और Air India Express ने 20 सेक्टरों में 486 उड़ानें, जबकि SpiceJet ने 38 सेक्टरों में 546 अतिरिक्त उड़ानें जोड़ने का निर्णय लिया है। इन अतिरिक्त उड़ानों से त्योहारों में यात्रियों को सामान्य किराए पर टिकट मिलने में आसानी होगी।

त्योहारी सीजन के दौरान अक्टूबर से दिसंबर तक भारत में यात्रियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी होती है। इस कारण कई रूट्स पर किराए में उछाल देखा जाता है। DGCA ने कहा है कि इस बार वह हवाई किराए और उड़ानों पर सख्त निगरानी रखेगा, ताकि यात्रियों को सस्ती टिकटें मिल सकें।

एविएशन एनालिटिक्स फर्म Cirium के अनुसार, अक्टूबर में भारतीय एयरलाइंस लगभग 22,945 घरेलू उड़ानें साप्ताहिक रूप से संचालित करेंगी, जो पिछले वर्ष से 2.1% कम है। हालांकि, DGCA के इस कदम से उम्मीद की जा रही है कि इस साल यात्रियों को दिवाली और छठ के दौरान महंगे टिकटों से राहत मिलेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *