रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है। यह सत्र 18 जुलाई तक चलेगा। आज की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हुई, जिसमें विभिन्न जनहित मुद्दों पर चर्चा होनी तय है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज छत्तीसगढ़ बकाया कर ब्याज एवं शास्त्री निपटान संशोधन अध्यादेश पटल पर रखेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और मंत्री रामविचार नेताम व केदार कश्यप भी महत्वपूर्ण पत्र पटल पर प्रस्तुत करेंगे।
पहले दिन हुआ हंगामा
14 जुलाई को शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष और भाजपा विधायकों ने खाद की कमी, आरआई पदोन्नति परीक्षा में गड़बड़ी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत ने विभागीय परीक्षा में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। मंत्री टंकराम वर्मा ने दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। डीएपी खाद की कमी को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया, जिसे अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खारिज कर दिया। इसके विरोध में विपक्ष ने सदन के वेल में नारेबाजी की और कांग्रेस विधायकों ने सदन के बाहर धरना भी दिया।
आज इन मुद्दों पर होगी बहस
दूसरे दिन का सत्र भी हंगामेदार रहने की उम्मीद है। विधायक राजेश अग्रवाले एंबुलेंस की कमी का मुद्दा उठाएंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत रेडी टू ईट योजना पर सवाल करेंगे। विधायक शेषराज हरवंश अवैध शिकार और अजय चंद्राकर, धर्मजीत सिंह व भावना बोहरा घुसपैठियों के मुद्दे को उठाएंगे।