रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र में राज्यपाल का अभिभाषण हुआ। इस सत्र में 2,367 सवाल पूछे जाएंगे, जिनमें महंगाई, बेरोजगारी और बिजली बिल जैसे मुद्दे प्रमुख होंगे।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को बजट पेश करेंगे, यह साय सरकार का दूसरा बजट होगा। इस दौरान, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विकास कार्यों में गति आएगी। सत्र 21 मार्च तक चलेगा और इसमें 17 बैठकें होंगी। 13 से 16 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। सत्र शुरू होने से पहले शनिवार को कैबिनेट मीटिंग में 4 विधेयकों को मंजूरी दी गई, जिनमें स्टांप ड्यूटी संशोधन और अनुपूरक बजट शामिल हैं।
1 लाख 47 हजार करोड़ से ज्यादा का होगा बजट
छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी 3 मार्च को दोपहर 12:30 बजे राज्य का दूसरा बजट पेश करेंगे। इस साल बजट का आकार पिछले साल के मुकाबले बढ़ने की संभावना है। पिछले साल वित्त मंत्री ने 1 लाख 47 हजार 500 करोड़ का बजट पेश किया था। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि इस बजट सत्र के दौरान विधायक और मंत्रियों को रायपुर के IIM के साथ-साथ लंदन और सिंगापुर के मैनेजमेंट संस्थानों में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा।
17 बैठकें होंगी, 21 मार्च तक चलेगा सत्र
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। सत्र के पहले दिन, 24 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। 25 फरवरी को 2024-25 के तीसरे अनुपूरक बजट पर चर्चा की जाएगी। सत्र के दौरान 26 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी होगी, और हर शनिवार-रविवार को छुट्टी रहेगी। 13 मार्च से 16 मार्च तक होली के कारण विधानसभा की कार्यवाही नहीं होगी। 17 मार्च से सत्र फिर से शुरू होगा और 21 मार्च तक चलेगा।