छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र LIVE… नेता प्रतिपक्ष-डिप्टी सीएम में नोकझोक, भुगतान मामले में बवाल

Chhattisgarh assembly session LIVE… Leader of Opposition-Deputy CM clashed, ruckus over payment matter

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत ने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को एक अहम मुद्दे भुगतानों में देरी और अनियमितता को लेकर घेर लिया।

चरण दास महंत ने आरोप लगाया कि राज्य में निर्माण कार्यों, योजनाओं और ठेकेदारी से जुड़े भुगतान समय पर नहीं किए जा रहे हैं, जिससे ठेकेदारों, श्रमिकों और लाभार्थियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि सरकार द्वारा मंजूर की गई योजनाओं के लिए जारी की गई निधियों का उपयोग क्यों नहीं हो पा रहा है।

नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा में कहा, “जब बजट पास हो चुका है, कार्य पूर्ण हो चुके हैं, तो भुगतान में देरी क्यों की जा रही है? क्या सरकार के पास धन की कमी है या फिर यह प्रशासनिक विफलता है?”

इस पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, जो वित्त और लोक निर्माण विभाग का कार्यभार भी संभाल रहे हैं, ने कहा कि राज्य सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ भुगतान प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है। कुछ मामलों में तकनीकी कारणों या दस्तावेजों की अपूर्णता के कारण देरी हुई है, लेकिन सरकार सभी लंबित मामलों की जल्द जांच कर भुगतान सुनिश्चित करेगी।

देखे बजट सत्र लाइव… 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *