छत्तीसगढ़ की राजधनी रायपुर के दक्षिण विधानसभा सीट में हो रहे उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है। पार्टी ने चुनाव में प्रत्याशी नहीं उतारकर कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करने का निर्णय लिया है। आपको बता दे कि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं नामांकन जमा करने के बाद अब चुनाव प्रचार तेज हो गया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने कहा, पार्टी के दिल्ली मुख्यालय में प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक रखी गई थी। इसमें मंथन के बाद यह निर्णय लिया गया कि छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए इंडिया गठबंधन एकजुटता से मुकाबला करेगा। इस वजह से रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी। साहू ने कहा, प्रदेश में भाजपा की सरकार विफल साबित हो रही है। साय सरकार धर्म के नाम पर जनता को बेवकूफ़ बना रही है। राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था लचर है। अपराधियों को अब पुलिस और क़ानून का भय नहीं रहा।