छत्तीसगढ़ के किसान की अनोखी तरकीब, कम मेहनत में ज्यादा कमाई!

रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में किसानों ने जल संकट से निपटने के लिए एक नई तरकीब अपनाई है, जिससे न केवल उनकी कमाई बढ़ी, बल्कि जल संरक्षण भी हुआ। कुर्रु गांव के किसान रामनाथ और चैतराम ने पारंपरिक खेती से अलग सोच अपनाई और चने की फसल लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाया।

रामनाथ ने पहले धान की खेती की थी, लेकिन इस बार उन्होंने चना लगाया और दो महीने में 84 हजार रुपये की कमाई की। वहीं, चैतराम ने तीन एकड़ में चना बोकर 1.76 लाख रुपये कमाए, जबकि उनका खर्च केवल 60 हजार रुपये आया। इसका मतलब, उन्हें 1.16 लाख रुपये का सीधा फायदा हुआ!

धान बनाम चना: कौन है बेहतर 

धान की खेती के लिए बहुत ज्यादा पानी चाहिए—प्रति हेक्टेयर 1.20 करोड़ लीटर, जबकि चने के लिए केवल 40 लाख लीटर पानी लगता है। इससे 80 लाख लीटर पानी बचाया जा सकता है। चने की फसल जल्दी तैयार होती है, मात्र 70-80 दिनों में, और इससे किसान जल्दी दूसरी फसल भी लगा सकते हैं।

कृषि क्षेत्र में सरकार के फैसले

सरकार ने किसानों की मदद के लिए कई बड़े फैसले किए हैं। जैसे, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की सीमा को तीन लाख से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया गया है। इसके अलावा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और फसल बीमा जैसी योजनाओं ने किसानों को सही मूल्य और सुरक्षा प्रदान की है। इन किसानों ने यह साबित किया है कि नई तकनीकों और सोच से खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है और जल संकट को भी हल किया जा सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *