छत्तीसगढ़ को मिला पहला राष्ट्रीय राजमार्ग टनल, सालभर में पूरा हुआ निर्माण

Chhattisgarh tunnel, NH-130CD, NHAI, Raipur-Visakhapatnam corridor, Vishnu Deo Sai, infrastructure development, twin-tube tunnel, Abhanpur project, Nitin Gadkari, economic growth,

रायपुर। छत्तीसगढ़ ने आज अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने मात्र 12 महीनों में राज्य की पहली राष्ट्रीय राजमार्ग सुरंग (लेफ्ट हैंड साइड) का निर्माण पूरा कर लिया है। यह परियोजना इंजीनियरिंग की दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही, साथ ही प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नई दिशा देने वाली है।

2.79 किलोमीटर लंबी यह सुरंग रायपुर–विशाखापट्टनम आर्थिक गलियारे (NH-130CD) का हिस्सा है। इसे भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अभनपुर परियोजना इकाई द्वारा निर्मित किया गया है। यह एक ट्विन ट्यूब टनल है, जो पूरी तरह तैयार होने के बाद रायपुर से विशाखापट्टनम की यात्रा को तेज और सुगम बनाएगी। इस टनल के शुरू होने से व्यापार, उद्योग और पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा, साथ ही छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्रप्रदेश के बीच संपर्क और मजबूत होगा।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुरंग समृद्ध और आत्मनिर्भर छत्तीसगढ़ की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि सड़क और परिवहन अधोसंरचना का विकास राज्य की प्रगति की रीढ़ है। इस टनल से न केवल आर्थिक, बल्कि पर्यटन और सामाजिक जुड़ाव के भी नए अवसर खुलेंगे।

सीएम साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और एनएचएआई की टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत” विजन के अनुरूप यह परियोजना आने वाली पीढ़ियों के लिए भी विकास का नया द्वार खोलेगी।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *