कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में छत्तीसगढ़, बारिश और घने कोहरे का अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update, Cold Wave in Chhattisgarh, Raipur Weather Today, Chhattisgarh Rain Alert, Dense Fog Alert, Winter Season Chhattisgarh, Weather Forecast CG, Cold Wave Alert India, Raipur Temperature Today, CG Weather News,

रायपुर। नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में ठंड का असर तेज हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का असर देखा जा रहा है। दुर्ग संभाग के कुछ हिस्सों में शीतलहर दर्ज की गई है, जबकि कई जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब क्षेत्र के ऊपर सक्रिय है। इसके प्रभाव से मध्य और ऊपरी क्षोभमंडल में ट्रफ बना हुआ है, जिसका असर छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी पड़ रहा है। इसी कारण शुक्रवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आने वाले दो दिनों तक मौसम में इसी तरह की स्थिति बनी रह सकती है।

रायपुर में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है। राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 दर्ज किया गया, जो खतरनाक श्रेणी में है। इससे लोगों को सांस संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।

गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 29.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री अंबिकापुर में दर्ज हुआ। रायपुर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम 12.9 डिग्री रहा। दिनभर आसमान साफ रहा और हल्की हवाएं चलीं।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद अगले तीन दिनों में फिर 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। ऐसे में ठंड का असर एक बार फिर बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने, गर्म कपड़े पहनने और कोहरे में सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *