छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक शीतलहर के आसार, तापमान में नहीं होगा बड़ा बदलाव

North India cold wave, Delhi weather, Bihar temperature drop, snowfall in hills, IMD alert, South India rainfall, low pressure area, cyclonic circulation, UP dry weather, pollution Delhi,

रायपुर। उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं का असर अब छत्तीसगढ़ में साफ दिखाई देने लगा है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में सुबह और रात के समय ठंड एकबारगी बढ़ गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, लगभग तीन साल बाद रायपुर में इतना कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है। विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद न्यूनतम तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसी अवधि में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना जताई गई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ, जबकि सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस अवधि में प्रदेश के किसी भी जिले में वर्षा की गतिविधि नहीं देखी गई।

किन क्षेत्रों में चलेगी शीतलहर

मौसम विभाग ने जिन जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है, उनमें गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरबा, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर शामिल हैं। इन क्षेत्रों के एक-दो पॉकेट में तापमान तेजी से गिरने की संभावना है, जिससे शीतलहर का प्रभाव साफ महसूस होगा।

रायपुर का आज का मौसम

राजधानी रायपुर में आज आसमान साफ रहने का अनुमान है। यहां दिनभर तापमान 13 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है। सुबह और देर रात के समय ठंड थोड़ी अधिक महसूस होगी, जबकि दिन में हल्की धूप से मौसम सुहावना बना रहेगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *