छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: राजधानी रायपुर में सूर्यकिरण टीम का भव्य वायु प्रदर्शन, तैयारियां शुरू

Chhattisgarh Rajyotsav 2025, Raipur Airshow, Indian Air Force, Suryakiran Team, Aerobatic Display, Helicopter Display, Nava Raipur Atal Nagar, Shaurya Display, Rehearsal on 4th November, Raipur Collector Dr. Gaurav Singh, Security and Arrangements,

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव 2025 के अवसर पर राजधानी रायपुर के नवा रायपुर अटल नगर के सेंध लेक क्षेत्र में 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना का शौर्य प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। इस भव्य एयरशो में वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम रोमांचक और हैरतअंगेज करतब दिखाएगी। एयरशो में वायुसेना के हेलीकॉप्टर भी शामिल होंगे, जो कार्यक्रम को और भव्य बनाएंगे।

इससे एक दिन पहले, यानी 4 नवंबर को सूर्यकिरण टीम द्वारा रिहर्सल किया जाएगा ताकि मुख्य प्रदर्शन में कोई भी तकनीकी खामी न रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेशवासियों को रोमांच और गर्व से भर देना है और वायुसेना की बहादुरी व कौशल को नजदीक से देखने का अवसर प्रदान करना है।

रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मंगलवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा, मार्गदर्शन और दर्शकों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम में निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी विवेक शुक्ला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सूर्यकिरण टीम के प्रदर्शन में आसमान में घूर्णन, फ्लिप, फॉर्मेशन फ्लाइट और उच्च गति वाले स्टंट शामिल होंगे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देंगे। राज्योत्सव 2025 के दौरान यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़वासियों के लिए यादगार अनुभव साबित होगा और राज्य स्थापना के जश्न को और भव्य बनाएगा।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *