छत्तीसगढ़ को दिल्ली में 6,800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव, 3,000 नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे

Chhattisgarh Investment, Investor Connect 2025, Vishnu Dev Sai, Industrial Investment, Tourism Investment, New Employment Opportunities, Green Energy Innovation, JK Lakshmi Cement, Aarti Coated Steel, RSLD Biofuel, Armani Group, Mars Vivan Private Limited, Heartfulness Institute, PSA Resort Jagdalpur, Industrial Growth, Economic Development,

रायपुर। छत्तीसगढ़ को दिल्ली में आयोजित ‘इन्वेस्टर कनेक्ट’ कार्यक्रम में बड़ी सफलता मिली है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में हुए इस आयोजन में राज्य को 6,800 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन निवेश प्रस्तावों से औद्योगिक और पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और आने वाले वर्षों में 3,000 से अधिक नए रोजगार के अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

मंगलवार को दिल्ली के होटल ‘द ललित’ में आयोजित इस कार्यक्रम में स्टील, ऊर्जा और पर्यटन समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख कंपनियों ने गहरी रुचि दिखाई। कंपनियों ने कुल 6,321.25 करोड़ रुपये का औद्योगिक निवेश और 505 करोड़ रुपये का पर्यटन निवेश प्रस्तावित किया।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ आज देश के सबसे भरोसेमंद, स्थिर और तेजी से उभरते औद्योगिक गंतव्यों में शामिल है। उन्होंने सिंगल विंडो सिस्टम के तहत अनुमतियों में पारदर्शिता और तेजी बढ़ने का उल्लेख किया। राज्य में कोयला, लौह अयस्क और लिथियम जैसी महत्वपूर्ण खनिज संपदा को भी उन्होंने रेखांकित किया।

मुख्य निवेश प्रस्तावों में ग्रीन एनर्जी इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड का 50 मेगावाट वेस्ट-टू-एनर्जी प्लांट के लिए 3,769 करोड़ रुपये, जे.के. लक्ष्मी सीमेंट के लिए 1,816.5 करोड़ रुपये, आरती कोटेड स्टील के लिए 315 करोड़ रुपये और आरएसएलडी बायोफ्यूल के लिए 200 करोड़ रुपये शामिल हैं। इसके अलावा अरमानी ग्रुप ने मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक उपकरण निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया।

पर्यटन क्षेत्र में भी रुचि दिखाई गई। मार्स विवान प्राइवेट लिमिटेड ने 217 कमरों वाले होटल के लिए 220 करोड़ रुपये, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट, तेलंगाना ने वेलनेस रिसॉर्ट और शिक्षा केंद्र के लिए 200 करोड़ रुपये, और पीएसए रिजॉर्ट, जगदलपुर ने 150 कमरों के एडवेंचर होटल के लिए 60 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया।

इस नए निवेश के साथ, छत्तीसगढ़ को अब तक कुल 7.90 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने निवेश की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *