छत्तीसगढ़ को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार

Chhattisgarh receives the award for the best state in the country.

रायपुर। छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के उत्कृष्ट क्रियान्वयन के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के लिए उद्यानिकी एवं कृषि विभाग को संयुक्त रूप से प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान 13वें नेशनल रिव्यू कांफ्रेंस में प्रदान किया गया, जो 18-19 जनवरी 2026 को बेंगलुरु, कर्नाटक में आयोजित हुई। राज्य के किसानों के लिए यह पुरस्कार एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और यह राज्य सरकार की कृषि नीतियों और योजनाओं की सफलता का प्रतीक है।

छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार राज्य के किसानों को सुरक्षा और लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को मान्यता देता है। साथ ही यह राज्य में कृषि क्षेत्र के विकास और किसानों के कल्याण के लिए उठाए गए कदमों को भी दर्शाता है।

उद्यानिकी विभाग की ओर से प्रभारी संयुक्त संचालक नीरज शाहा ने बेंगलुरु में आयोजित समारोह में पुरस्कार प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह सम्मान विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने किसानों के प्रति सतत समर्थन और सेवा को जारी रखने का संकल्प भी व्यक्त किया।

छत्तीसगढ़ की यह उपलब्धि राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की कृषि योजनाओं की दक्षता और किसानों के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। कृषि और उद्यानिकी विभाग के संयुक्त प्रयासों से किसानों को फसल बीमा योजनाओं के माध्यम से जोखिम से सुरक्षा मिली है और उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त हुआ है।

राज्य सरकार ने इस पुरस्कार को अपने कृषि और ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बताते हुए भविष्य में और बेहतर योजनाओं को लागू करने का लक्ष्य रखा है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *