11 साल बाद छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल का चुनाव, 30 सितंबर को 25 हजार वकील डालेंगे वोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 11 साल बाद स्टेट बार काउंसिल का चुनाव होने जा रहा है। यह चुनाव 30 सितंबर को होगा, जिसमें करीब 25 हजार वकील प्रदेशभर के जिला मुख्यालयों में मतदान करेंगे। वकील काउंसिल के 25 नए सदस्यों का चुनाव करेंगे।

नई वोटर लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें अब तक 19,228 वकील शामिल हैं। नए वकीलों से डिक्लेरेशन और दस्तावेज मांगे गए हैं। उन्हें 10वीं, 12वीं, स्नातक और कानून की डिग्री की मार्कशीट, बार परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, पहचान पत्र की फोटो कॉपी और दो पासपोर्ट फोटो अपने जिले के बार काउंसिल कार्यालय में जमा करने होंगे।

चुनाव की प्रक्रिया इस बार पहले से तय की गई है। एक ही मतपत्र में सभी उम्मीदवारों के नाम होंगे और वकीलों को अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को 1 से 25 तक नंबर देने होंगे। जिन उम्मीदवारों को सबसे ज्यादा अंक मिलेंगे, वे बार काउंसिल के सदस्य चुने जाएंगे।

चुने गए 25 सदस्य मिलकर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य कमेटियों के सदस्य चुनेंगे। बार काउंसिल का कार्यकाल 5 साल का होता है, लेकिन ढाई साल में पदाधिकारी बदले भी जा सकते हैं। यह राज्य बनने के बाद काउंसिल का चौथा चुनाव है। पिछला चुनाव 2014 में हुआ था। कोविड और कानूनी कारणों से यह चुनाव अब तक टलता रहा। अब हाईकोर्ट के निर्देश पर चुनाव की अधिसूचना जारी की गई है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *