छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2025: सभी जिलों में भव्य आयोजन, मुख्य अतिथियों की सूची हुई जारी

Chhattisgarh Rajyotsav 2025, State Foundation Day, Guest List, Cultural Events, District Celebrations, Raman Singh, Arun Sao, Vijay Sharma, Bilaspur, Bastar, Raipur News, Chhattisgarh Government, Traditional Culture, Development Programs

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस 2025 के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में भव्य राज्योत्सव कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालयों में होने वाले इन आयोजनों में राज्य के मंत्री, सांसद और विधायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। राज्य शासन ने सभी जिलों के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी है।

सूची के अनुसार, राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरगुजा में कृषि मंत्री रामविचार नेताम, बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बस्तर में उप मुख्यमंत्री अरुण साव, और दुर्ग में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि होंगे।

इसके अलावा, गरियाबंद में मंत्री दयालदास बघेल, दंतेवाड़ा में मंत्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री लखन लाल देवांगन, जशपुर में मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, और रायगढ़ में मंत्री ओ.पी. चौधरी शामिल होंगे। वहीं अन्य जिलों में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विजय बघेल, संतोष पांडेय, चिंतामणी महाराज, और रूपकुमारी चौधरी जैसे जनप्रतिनिधि राज्योत्सव कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि रहेंगे।

कार्यक्रमों में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, लोकनृत्य, हस्तशिल्प प्रदर्शनी, स्थानीय उत्पादों की झांकी और राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाए जाएंगे।

राज्य सरकार का कहना है कि राज्योत्सव का आयोजन “जनभागीदारी और पारंपरिक गौरव” के साथ किया जाएगा, ताकि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, विकास और एकता का संदेश पूरे राज्य में फैल सके।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *