सीएम साय ने पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत स्थापित सोलर सिस्टम का किया निरीक्षण

Chief Minister Sai inspected the solar system installed under the PM Suryaghar Free Electricity Scheme.

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सूरजपुर विकासखंड के सरना पारा, पर्री निवासी  राजकुमारी द्विवेदी के निवास पर पहुँचकर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगाए गए सोलर सिस्टम का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने घर की छत पर स्थापित सोलर पैनलों, इन्वर्टर और अन्य तकनीकी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया तथा अधिकारियों से योजना के ज़मीनी क्रियान्वयन की जानकारी ली।

इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने राजकुमारी द्विवेदी और उनके परिवारजनों से आत्मीय संवाद किया। परिवार ने बताया कि सोलर सिस्टम लगने के बाद घर में बिजली की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित हुई है। पहले जहां हर महीने बिजली बिल का बोझ रहता था, अब उसमें काफी कमी आई है। इससे न सिर्फ आर्थिक राहत मिली है, बल्कि बिजली कटौती की समस्या से भी निजात मिली है।

मुख्यमंत्री ने सौर ऊर्जा से होने वाली बिजली बचत, दैनिक घरेलू कार्यों में सुविधा और ऊर्जा आत्मनिर्भरता के अनुभवों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है। यह योजना न केवल बिजली खर्च कम कर रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को भी बढ़ावा दे रही है।

मुख्यमंत्री  साय ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक पात्र परिवार को स्वच्छ, सस्ती और टिकाऊ ऊर्जा उपलब्ध कराना है। इससे पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर निर्भरता कम होगी और हरित ऊर्जा को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक लोग इस योजना से जुड़ें और ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि पात्र हितग्राहियों को बिना किसी परेशानी के इसका लाभ मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के स्वच्छ ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के विज़न को पूरी प्रतिबद्धता के साथ ज़मीन पर उतारने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *