सीएम साय ने पीएम आवास योजना के हितग्राही के घर पहुंचकर जाना जमीनी अनुभव

Chief Minister Sai visited the home of a beneficiary of the PM Awas Yojana (Prime Minister's Housing Scheme) to understand their real-world experience.

रायपुर। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय ने आज सूरजपुर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही श्री कालीचरण के निवास पर पहुंचकर उनके पक्के मकान का निरीक्षण किया और परिवारजनों से आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री का घर पहुंचना हितग्राही परिवार के लिए भावुक क्षण रहा। उन्होंने सहज वातावरण में परिवार के साथ बैठकर बातचीत की और आवास मिलने के बाद जीवन में आए सकारात्मक बदलावों के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने हितग्राही कालीचरण से आवास मिलने से पहले के जीवन के अनुभव भी जाने। उन्होंने कच्चे मकान में रहने के दौरान बरसात, ठंड और गर्मी की परेशानियों, असुरक्षा और सामाजिक कठिनाइयों के बारे में विस्तार से बताया। हितग्राही ने कहा कि पक्का घर मिलने से न केवल परिवार की सुरक्षा बढ़ी है, बल्कि समाज में सम्मान और आत्मविश्वास भी बढ़ा है। बच्चों की पढ़ाई और परिवार की दिनचर्या भी अब पहले से बेहतर हो गई है।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्देश्य हर पात्र परिवार को सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। पक्का घर केवल चार दीवारें नहीं, बल्कि यह परिवार के लिए स्थायित्व, सुरक्षा और बेहतर भविष्य की नींव होता है। राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि गरीब, वंचित और जरूरतमंद परिवारों को समय पर गुणवत्तापूर्ण आवास मिले।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के “सबके लिए आवास” के संकल्प को छत्तीसगढ़ सरकार पूरी गंभीरता और प्रतिबद्धता के साथ जमीन पर उतार रही है। योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता, गुणवत्ता और पात्रता का विशेष ध्यान रखा जा रहा है, ताकि सही हितग्राही तक लाभ पहुंचे।

मुख्यमंत्री ने हितग्राही परिवार को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनके सकारात्मक प्रभाव को लोगों के जीवन में प्रत्यक्ष रूप से देखना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को संवेदनशीलता और ईमानदारी के साथ लागू किया जाए, ताकि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *