मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित, कहा “आपने छत्तीसगढ़ का सिर गर्व से ऊंचा किया”

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने  मुख्यमंत्री निवास में आयोजित राष्ट्रीय खेल विजेता सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ के 130 खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इन खिलाड़ियों ने गोवा और उत्तराखंड में हुए राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते थे। मुख्यमंत्री ने इन खिलाड़ियों को उनकी मेहनत और उपलब्धियों के लिए बधाई दी और कहा कि उन्होंने छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों को ओलंपिक खेलों में भाग लेने और पदक जीतने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा, “आपने केवल पदक नहीं जीते, बल्कि पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। अब आप एशियाड, कॉमनवेल्थ और ओलंपिक जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी छत्तीसगढ़ और भारत का नाम रोशन करें।” मुख्यमंत्री ने बताया कि गोवा और उत्तराखंड में हुए नेशनल गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कुल 1 करोड़ 95 लाख 20 हजार रुपए की सम्मान राशि दी गई है। इसके अलावा, ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए विशेष पुरस्कारों का ऐलान भी किया है। स्वर्ण पदक विजेताओं को 3 करोड़, रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को 1 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बस्तर क्षेत्र में खेलों की वापसी का जिक्र करते हुए कहा कि, “बस्तर में अमन लौटने के बाद खेलों की रौनक भी लौट आई है। जहां कभी लोग डरते थे, आज वहीं हजारों खिलाड़ी खेल रहे हैं। बस्तर ओलंपिक जैसे आयोजनों ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि यहां के लोग अब खेलों में भी रुचि रखते हैं।” मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए बेहतरीन सुविधाएं बनाई जा रही हैं। खेलो इंडिया के तहत 7 नए सेंटर खोले गए हैं और रायपुर, राजनांदगांव और नारायणपुर में नई अकादमियां खोली गई हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के परंपरागत खेलों के लिए 20 करोड़ रुपए की क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना भी शुरू की है, ताकि इन खेलों का विकास हो सके। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री  टंकराम वर्मा, खेल विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता और छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिसोदिया भी उपस्थित थे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *