पर्यटकों के लिए 17-18 नवंबर को चित्रकोट बंद, दो दिन नहीं आएंगे पर्यटक

छत्तीसगढ़ में 17 और 18 नवंबर को बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल की सैर करने पर्यटकों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। यहां 18 नवंबर को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक होनी है। 17 नवंबर को तैयारियां की जाएंगी। इसी वजह से 2 दिनों के लिए पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह पहली बैठक चित्रकोट में आयोजित की जा रही है। CM विष्णुदेव साय, प्राधिकरण की उपाध्यक्ष लता उसेंडी समेत अन्य नेता शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में बस्तर में विकास को लेकर बजट और विकास के कार्यों की योजनाओं पर मंथन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री खुद अध्यक्ष हैं

दरअसल, जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब बस्तर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बस्तर MLA लखेश्वर बघेल थे। अब भाजपा की सरकार में मुख्यमंत्री खुद अध्यक्ष हैं। 18 नवंबर को होने वाली इस बैठक में संभाग के सभी जिलों के विकास की योजनाओं पर मंथन होगा। साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के सामाजिक सांस्कृतिक और आर्थिक हितों के संरक्षण के लिए योजना बनेगी।

विकास कामों को लेकर होगी चर्चा

वहीं जनजाति विकास की नीतियों और प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री, गृह, स्वास्थ्य, वन, खाद्य विभाग के अपर मुख्य सचिव, DGP, पंचायत विभाग, कृषि, ऊर्जा, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, जनसंपर्क, सहकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत अन्य डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *