सिविल इंजीनियर से 32 लाख की ऑनलाइन ठगी, तेलीबांधा थाने में FIR

Civil engineer cheated of Rs 32 lakh, case registered

रायपुर। रायपुर में एक बार फिर बड़ी ऑनलाइन ठगी की घटना सामने आई है। साइबर ठगों ने एक सिविल इंजीनियर को मुनाफे का लालच देकर करीब 32 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगी का शिकार हुए इंजीनियर सत्येंद्र श्रीवास्तव रायपुर के लाभांडी स्थित ऐश्वर्या एम्पायर में रहते हैं। उन्होंने तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि ठगों ने खुद को एक फर्जी कंपनी ‘ब्रिज गोल्ड’ का एजेंट बताया।पहले इंजीनियर से छोटी रकम निवेश करवाई और 20 हजार रुपए का फायदा दिखाया, जिससे वे भरोसे में आ गए। इसके बाद उनसे धीरे-धीरे बड़ी रकम लगवाई गई। कुल मिलाकर ठगों ने 32 लाख रुपए हड़प लिए। जब इंजीनियर ने पैसे मांगे तो ठगों ने 12 लाख का कमीशन देने का झांसा दिया और और पैसे माँगने लगे। तब इंजीनियर को शक हुआ और उन्होंने पुलिस में शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

 

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *