छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में शिक्षक की बात से नाराज छात्र ने चाकू मारकर घायल कर दिया। हादसे में दो शिक्षको को चोट आई है। घटना की वजह से एक शिक्षक की हालत गंभीर है। घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी छात्र की तलाश में जुटी हुई है।
सिटी कोतवाली प्रभारी राजेश मरई के अनुसार सर्वोदय स्कूल में पांच सितंबर को स्कूल की छुट्टी हुई थी। छात्र घर जाने के लिए बस में चढ़ रहे थे। इस दौरान 11वीं के एक छात्र के हाथ में शिक्षकों को मोबाइल दिखा। वहां पर मौजूद शिक्षक जुनैद अहमद ने छात्र को मोबाइल स्कूल ना लाने की हिदायत दी। शिक्षक की इस बात से नाराज होकर 11वीं के छात्र ने छुट़्टी के बाद चाकू से शिक्षक की गर्दन पर हमला करके घायल कर दिया। घटना को देख एक अन्य शिक्षक कुलप्रीत सिंह ने बीच बचाव करने कोशिश की, तो छात्र ने उन्हें भी मारकर घायल कर दिया। घटना के बाद दोनों शिक्षकों को खून से लथपथ देखकर विद्यार्थियों की भीड़ में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों को घायल करने के बाद छात्र वहां से फरार हो गया।