दिल्ली से यूपी और कश्मीर से पंजाब तक बरसेंगे बादल, IMD ने 17 राज्यों में जारी किया अलर्ट

दिल्ली। बीते दिन से देशभर में मौसम ने अचानक करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में हुई लगातार बारिश से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव और यातायात बाधित होने से परेशानी भी बढ़ गई है। मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले 1-2 दिनों तक यही हालात बने रह सकते हैं। कश्मीर से लेकर दक्षिण भारत और पूर्वोत्तर तक कुल 17 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली-एनसीआर का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई। आज भी कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। विभाग के अनुसार, 7 अक्तूबर तक दिल्ली-एनसीआर में यह सिलसिला जारी रहेगा।

यूपी और पहाड़ी राज्य

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों बिजली गिरने और बारिश से जनहानि की घटनाएं सामने आईं। लखनऊ सहित कई जिलों में आज भी मौसम सुहाना बना हुआ है और शाम तक बारिश की संभावना है। वहीं, पूर्वी यूपी में 4 अक्तूबर तक लगातार बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर भारत

पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी यूपी में 5 से 7 अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। पूर्वोत्तर राज्यों—अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, त्रिपुरा, असम और मेघालय—में भी आज भारी बारिश की संभावना है।

आईएमडी का कहना है कि 8 अक्तूबर तक देश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी। इससे जहां किसानों को राहत मिलेगी, वहीं सामान्य जनजीवन आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है।

Share This News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *