छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को कलेक्टर-एसपी की राजधानी रायपुर में बैठक ली। बैठक के दौरान सीएम ने सभी अधिकारियों को भाषा पर संयम रखने अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश जारी किया है।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों से कहा कि स्थानीय स्तर की समस्याएं वहीं निपटे, छोटी छोटी समस्याओं को लेकर लोगों को राजधानी न आना पड़े। जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाई गई जन समस्याओं पर त्वरित और प्रभावी कदम उठाएं। आपको बता दे कि प्रदेश भर के कलेक्टर और एसपी की मैराथन बैठक रायपुर में ली जा रही है। ये बैठक सुबह 10 बजे से शुरू हुई है और शाम 6 बजे तक चलेगी।
राजस्व विभाग के काम की समीक्षा करने के दौरान दिखाए तेवर
सीएम ने राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक में कड़े तेवर दिखाए। सारंगढ़ ,बस्तर, खैरागढ़ में राजस्व मामलों की धीमी गति पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी भी जताई। समीक्षा के दौरान सीएम ने संबंधित जिले के कलेक्टरों को संबंधित कार्य समय सीमा पर पूरा करने का निर्देश दिया।